उप मुख्यमंत्री ने दी दलित छात्र के परिजन को 24 लाख रुपये की सहायता

Last Updated 13 Feb 2018 06:08:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पिछले दिनों इलाहाबाद में कुछ अराजक तत्वों के हाथों मारे गये एक दलित छात्र के गांव पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की और परिजन को लगभग 24 लाख रुपये की सहायता प्रदान की.


उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पिछले दिनों इलाहाबाद में कुछ अराजक तत्वों के हाथों मारे गये एक दलित छात्र दिलीप की हत्या पर संवेदना व्यक्त करने के लिये कुन्डा तहसील स्थित उसके गांव भुलसा पहुँचे और शोकाकुल परिवार के प्रति सहानुभूति जाहिर की. साथ ही उन्हें 24 लाख 12 हजार रुपये का चेक प्रदान किया.
   
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने 'ट्विटर' हैंडल पर भी इसकी जानकारी दी.
   
उन्होंने कहा कि दिलीप हत्याकाण्ड के तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. बाकी एक आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. आरोपियों के विरुद्ध कडी कार्रवाई की जायेगी.


   
दिलीप के पिता द्वारा सरकारी नौकरी और शस्त्र लाइसेन्स की माँग के बारे में पूछे जाने पर उप मुख्यमंत्री ने नौकरी पर विचार करने और जिलाधिकारी को शस्त्र लाइसेन्स देने का आदेश दिया.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment