शहीद जवान के परिजन को 20 लाख की सहायता

Last Updated 21 Jan 2018 04:19:39 PM IST

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कल पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में शहीद सीमा सुरक्षा बर्ल बीएसएफी के जवान के परिजन को 20 लाख रुपये की सहायता देने का आज एलान किया.


शहीद हुए बीएसएफ जवान चन्दन कुमार राय (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान की तरफ से की गयी अंधाधुंध गोलीबारी में शहीद हुए बीएसएफ जवान चन्दन कुमार राय के परिजन को 20 लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है. पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में शहीद सीमा सुरक्षा बर्ल बीएसएफी के जवान के परिजन को 20 लाख रुपये की सहायता देने का आज एलान किया.

मालूम हो कि शहीद हुए बीएसएफ जवान चन्दन कुमार राय उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के सकलडीहा क्षेत्र के मूल निवासी थे. जवान चन्दन कुमार राय अविवाहित थे. इसी के मद्देनजर उनके परिजनों को 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.



उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं मत्स्य राज्य मंत्री जय प्रताप निषाद शहीद जवान चन्दन कुमार राय के आवास पहुंचकर उनके परिजनों से भेंट करके मुख्यमंत्री की ओर से संवेदना व्यक्त करेंगे.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment