आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के लिये टोल 19 जनवरी मध्य रात्रि से लागू

Last Updated 16 Jan 2018 02:46:25 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के लिए टोल दरें निर्धारित कर दी हैं. ये दरें 19 जनवरी 2018 की मध्य रात्रि से लागू होंगी.


आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के लिये टोल लागू (फाइल फोटो)

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के लिए वर्ष 2017-18 के वास्ते विभिन्न प्रकार के वाहनों की दरें निर्धारित की गयी हैं. ये दरें, कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन के लिए 570 रुपये, हल्के व्यवसायिक वाहन, हल्के माल वाहन या मिनी बस के लिए 905 रुपये, बस या ट्रक के लिए 1815 रुपये, निर्माण कार्य के लिये भारी मशीने एच.सी.एमी भू-गतिमान 3 से 6 धुरीयी के लिए 2785 रुपये, विशाल आकार वाले यार्न 7 या अधिक धुरीयी के लिए 3575 रुपये तय किए हैं.

प्रवक्ता ने कहा कि यह टोल दरें आगरा से लखनऊ तक की यात्रा के लिए हैं तथा बीच के टोल बूथों पर समानुपातिक रूप से टोल दरें निर्धारित की गयी हैं.



प्रवक्ता के अनुसार लखनऊ-कानपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल दूरी 364 कि.मी. है तथा उस पर कार के लिए टोल दर 390 रुपये है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा करने से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की तुलना में कुल 62 कि.मी. की दूरी अधिक है. इससे राष्ट्रीय राजमार्ग से आगरा से लखनऊ यात्रा करने पर लगभग 690 रुपये का व्यय आता है, जबकि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की दूरी 302 कि.मी. है तथा 25 प्रतिशत छूट के बाद कार पर टोल दर 570 रुपये निर्धारित की गयी है. साथ ही, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर यात्रा में लगभग 2 घण्टे के समय की बचत भी होती है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment