राहुल देश से माफी मांगें : श्रीकांत शर्मा

Last Updated 15 Jan 2018 08:44:17 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भगवान राम का अवतार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दशानन दर्शाने वाले अमेठी में विभिन्न जगहों पर लगे पोस्टरों पर कडा ऐतराज करते हुए भाजपा ने आज कहा कि राहुल को देश से माफी मांगनी चाहिए.


राहुल देश से माफी मांगें : श्रीकांत शर्मा (फाइल फोटो)

अमेठी में विभिन्न जगहों पर लगे पोस्टरों पर कडा ऐतराज करते हुए भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भगवान राम का अवतार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दशानन दर्शाने वाले पर कहा कि राहुल को देश से माफी मांगनी चाहिए. पोस्टर में कहा गया है कि राहुल गांधी देश में राम राज्य लाएंगे और भाजपा के कुशासन को खत्म करेंगे. पोस्टर पर अभय शुक्ला का फोटो है.

इस प्रकरण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अटेंशन सीकिंग डिसऑर्डर बीमारी से ग्रस्त हैं. वह पार्टी के लगातार सिमटते जनाधार व राज्य-दर-राज्य मिलती हार से टूटकर हताश और निराश हो चुके हैं.

उन्होंने कहा, इस हताशा में वह (राहुल) राष्ट्र के हित और अहित का भेद भी भूल चुके हैं. बात-बात में प्रधानमंत्री मोदी के विरोध का मौका तलाशने की कुचेष्टा में वह समझ नहीं पा रहे कि कब, कहां और क्या बोलना चाहिए इसलिए अपने विदेश दौरों में भी वह देश का उपहास करते रहते हैं.

शर्मा ने एक बयान में कहा, राहुल जी में अगर जरा भी नैतिकता बची है, तो प्रधानमंत्री जी के अपमान के लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए.

शर्मा, जो राज्य सरकार के प्रवक्ता भी हैं, ने कहा कि कांग्रेस का पोस्टर जारी कर प्रधानमंत्री मोदी को रावण की संज्ञा देना देश का अपमान है. कांग्रेस भूल रही है कि प्रधानमंत्री पूरे देश का होता है, किसी दल का नहीं. गरीबी, भ्रष्टाचार, आतंकवाद और काले धन के विरुद्ध लड रहे देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक पोस्टर जारी कर कांग्रेस ने राजनीतिक मर्यादाओं को तार-तार किया है. यह सब राहुल गांधी की शह पर उनके चाटुकारों ने किया है.

उन्होंने कहा कि मोदी के प्रति कांग्रेस शुरू से असहिष्णु रही है. मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद यह असहिष्णुता और बढ गई है. पूर्व में मोदी को राहुल की माता जी मौत का सौदागर कह चुकी हैं. उन्हीं के एक वरिष्ठ नेता प्रधानमंत्री को नीच तक कह चुके हैं.

शर्मा ने कहा कि राहुल देश और प्रदेश के विकास को अपने इटली के चश्मे से देख रहे हैं इसलिए उन्हें प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जमीन तक पहुंच रहीं विकास योजनाएं और उनसे लाभान्वित हो रहे लोग नजर नहीं आ रहे हैं.



उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल झूठ बोलने की मशीन हैं. झूठ बोलकर वह लोगों को गुमराह करने का निर्थक प्रयास कर रहे हैं लेकिन जनता उनकी झूठ बोलने की फितरत से वाकिफ हो चुकी है इसलिए जनता ने करप्शन, कमीशन और कुशासन की प्रतीक कांग्रेस के झूठ का जवाब पहले 2014 के आम चुनाव में दिया, फिर 2017 के विधानसभा चुनाव में उसकी जमानत जब्त की. हाल के निगम चुनावों में जनता ने उसका सूपडा साफ कर दिया. कांग्रेस के झूठ का जनता 2019 के आम चुनाव में भी करारा जवाब देगी.

शर्मा ने कहा कि राहुल का आज का अमेठी दौरा फ्लॉप शो साबित हुआ है. इसकी खिसियाहट में उनके उपद्रवी कार्यकर्ताओं और मुगलिया सोच वाले उनके जनप्रतिनिधियों ने सलोन की सडकों पर जो अराजकता फैलाई, पूरा देश उसका गवाह है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment