राहुल अमेठी में करेंगे खिचड़ी भोज का आयोजन
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में इस बार मकर संक्रान्ति पर 15 जनवरी को खिचड़ी भोज का आयोजन करेंगे.
![]() राहुल अमेठी में करेंगे खिचड़ी भोज का आयोजन (फाइल फोटो) |
गांधी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पद संभालने के बाद पहली बार दो दिवसीय दौरे पर आगामी 15 जनवरी को अमेठी आ रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे. गांधी जिला सतकर्ता एवं निगरानी समिति की बैठक में भी भाग लेंगे.
पार्टी सूत्रो ने बताया कि पार्टी को मजबूत करने के लिए राहुल गांधी अमेठी से खिचड़ी भोज की शुरुआत करेंगे. इसके बाद प्रदेश के अन्य हिस्सों में कार्यकर्ता और जिला कमेटी खिचड़ी भोज का आयोजन करेगी. जिला कमेटियों से खिचड़ी भोज के लिए ग्रामीण अंचलों पर फोकस करने को कहा गया है.
अमेठी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि राहुल गांधी के दो दिवसीय दौर में उनकी संसदीय निधि से कराये गए विकास कार्यो का लोकार्पण भी होगा. खिचड़ी भोज के जरिये गांधी आम जनता से संपर्क करने की कोशिश करेंगे.
वर्ष 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टी कार्यकर्ता आगामी 15 जनवरी के बाद खिचड़ी भोज का आयोजन कर लोगों से जुड़ने की कोशिश में जुटेंगे.
| Tweet![]() |