ठंड के कारण नोएडा के स्कूलों की 10 जनवरी तक छुट्टियां
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण नर्सरी से कक्षा आठवीं तक की छुट्टियां 10 जनवरी तक बढ़ाने का आदेश जारी किया गया है.
![]() ठंड के कारण नोएडा के स्कूलों की छुट्टियां (फाइल फोटो) |
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण नर्सरी से कक्षा आठवीं तक की छुट्टियां 10 जनवरी तक बढ़ाने का आदेश जारी किया गया है. यह आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा.
नोएडा के जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि जिलाधिकारी बीएन सिंह ने पहले चार जनवरी तक नर्सरी से आठवीं तक की कक्षाएं बंद करने के आदेश दिये थे लेकिन बढ़ती ठंड व शीतलहर के चलते जिलाधिकारी ने अब यह छुट्टियां 10 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी है. कड़ाके की ठंड के कारण 10 जनवरी तक बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां.
नोएडा के जिलाधिकारी का यह आदेश सभी सरकारी स्कूल, गैर मान्यता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई बोर्ड तथा आईएसएससी बोर्ड के स्कूलों पर भी लागू होगा.
| Tweet![]() |