उत्तर प्रदेश: वायु प्रदूषण को देखते हुए लखनऊ में 15 जनवरी तक पटाखा जलाने पर रोक

Last Updated 17 Nov 2017 09:50:27 AM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए शादी या अन्य मौकों पर आतिशबाजी पर रोक लगा दी गई है.


लखनऊ में 15 जनवरी तक आतिशबाजी पर रोक (फाइल फोटो)

गत मंगलवार को लखनऊ में वायु प्रदूषण का आलम यह था कि लोगों का सांस लेना दूभर हो रहा था. देश के छह प्रदूषित शहरों में लखनऊ का नाम भी आ गया था. उसके बाद लखनऊ की सड़कों पर पानी का छिडकाव शुरु कर दिया गया इसके लिए नगर निगम के आठ टैंकरों को लगाया गया.
    
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने पुराने वाहनों के महानगर में प्रवेश पर पाबंदी लगाने की चेतावनी तक दे दी थी. श्री शर्मा ने कहा कि था कि एक माह में प्रदूषण नियंत्रित नहीं हुआ तो दस साल से अधिक के डीजल वाहन और 15 साल से ज्यादा के पेट्रोल वाहनों के चलन पर रोक लाग दी जायेगी.


    
वायु प्रदूषण से चिंतित जिला प्रशासन ने साफ कहा है कि 15 जनवरी तक पटाखों पर लगी रोक के उल्लंघन करने पर धारा 144 के तहत कार्रवाई की जायेगी.
   
गौरलतब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ समेत प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में कूड़ा आदि जलाने पर रोक लगाने के निर्देश दिये हैं.
 

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment