योगी से मिले बिल गेट्स, बेरोजगारों के लिए लाए खुशखबरी

Last Updated 17 Nov 2017 12:03:41 PM IST

माइक्रोसाफ्ट के मालिक बिल गेट्स ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर खासतौर पर स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में निवेश की इच्छा जताई.


योगी से मिले बिल गेट्स

योगी से करीब 45 मिनट चली उनकी मुलाकात में गेट्स ने मुख्यमंत्री से राज्य में निवेश की इच्छा तो जतायी ही साथ में कहा कि वह जनहित के अन्य कार्यों में भी हाथ बंटाना चाहते हैं. स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता अभियान, कुपोषण और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में खासतौर से मदद करने की इच्छा जतायी.

गेट्स की संस्था ‘बिलगेट्स फाउंडेशन’ उत्तर प्रदेश में पहले से ही काम कर रहा है. 2012 में तत्कालीन सरकार से एक समझौते के तहत फाउंडेशन स्वास्थ्य और शिक्षा समेत कई अन्य क्षेत्रों में काम कर रहा है. गेट्स ने कहा कि उन्हें योगी से मिलकर खुशी हुई है. उनकी संस्था इस राज्य में और बेहतर काम करने की इच्छुक है.

गेट्स के आने के एक सप्ताह पहले उनकी संस्था के प्रतिनिधि प्रशांत शुक्ला ने मुख्य सचिव राजीव कुमार से मुलाकात कर एक-एक बिन्दुओं पर चर्चा की थी. बिन्दुओं के मुताबिक फाउंडेशन की मंशा रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराना है.

गेट्स से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फाउंडेशन और राज्य सरकार मिलकर काम करना चाहते हैं. इससे सूबे की जनता को काफी फायदा मिलेगा. गेट्स के साथ मुख्यमंत्री से मिलने वालों में फाउंडेशन के डॉ नचिकेत मोर, कुमारी लिज क्लाइमा, देवेन्द्र खण्डैत शामिल थे, जबकि राज्य के मुख्य सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त, चिकित्सा और स्वास्थ्य, वित्त, पंचायती राज, महिला कल्याण, ग्राम्य विकास, औद्योगिक विकास और बाल विकास और पुष्टाहार विभागों के प्रमुख सचिव इस अवसर पर मौजूद थे.

 

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment