जाली करेंसी बरामद: चार युवक गिरफ्तार

Last Updated 12 Sep 2017 05:23:32 PM IST

बदायूं जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने जाली नोट बनाने वाले एक सभासद समेत चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया.


(फाइल फोटो)

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस के एक दल ने सोमवार को देर रात शहर स्थित लाबेला गेस्ट हाउस पहुंचकर वहां के एक कमरे से चार युवकों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की. तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 500 और दो हजार रूपये के कुल 82 हजार के जाली नोट बरामद किये गये. इसके अलावा जाली करेंसी को बाजार में चलाकर हासिल 97 हजार 720 रूपये के असली नोट भी बरामद हुए. हिरासत में लिए गये युवक नकली करेंसी को बदायूं के बाजारों में खपाने आये थे.

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कमल किशोर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बरेली के मीरगंज का निवासी नासिर स्थानीय नगर पालिका का सभासद भी शामिल है. उसके साथ उसी के मोहल्ले के रहने वाले इरशाद, रहीश और आमिर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.



पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उनका गिरोह विभिन्न करेंसी नोटों को स्कैन करके प्रिंटर के जरिये छापते थे और उन्हें विभिन्न बाजारों में खपाते थे.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment