मोदी योगी की बनायी पेंटिग, पति ने ससुराल से किया बेदखल
उत्तर प्रदेश में बलिया के सिकन्दरपुर क्षेत्र मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पेंटिंग बनाने से नाराज एक अल्पसंख्यक परिवार ने अपनी बहू को मारपीट कर घर से निकाल दिया.
![]() (फाइल फोटो) |
पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने सोमवार को लखनऊ में बताया कि पीड़ित महिला के पिता की तहरीर पर पति समेत ससुराल पक्ष के सात व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है.
अनिल कुमार ने बताया कि मटूरी गांव के शमशेर खां की बेटी नगमा की शादी पिछले साल 26 नवम्बर को बसारिकपुर गांव के परवेज से हुयी थी. नगमा को पेन्टिग बनाने का शौक था. अपने इसी शौक के चलते वह ससुराल में प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी की पेन्टिग बनाने लगी. पेन्टिग पूरा होने पर उसने उसे अपने पति को दिखाया.
महिला की शिकायत है कि मोदी व योगी की पेन्टिग देखते ही उसका पति और ससुर आग-बबूला हो गये. उन्होने नगमा की जमकर पिटायी की और पेन्टिग सहित उसे घर से बाहर निकाल दिया. मायके पहुंच कर उसने पिता को सारी बात बतायी. पिता नगमा को लेकर उसके ससुराल पहुंचे और समझाने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी. लाचार पिता ने रविवार को नगमा के पति सहित उसके ससुराल के सात व्यक्तियों के विरूद्ध थाने मे तहरीर दिया.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
| Tweet![]() |