गोरखपुर मेडिकल कालेज प्रकरण: आरोपी डाक्टर ने किया आत्मसमर्पण

Last Updated 11 Sep 2017 04:25:48 PM IST

गोरखपुर मेडिकल कालेज में भर्ती बीमार बच्चों की पिछले महीने मौत के मामले के आरोपी डाक्टर सतीश ने सोमवार को एक स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया.


(फाइल फोटो)

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनिरद्ध सिद्धार्थ पंकज ने सोमवार को लखनऊ में भाषा को बताया कि मेडिकल कालेज के बाल रोग विभाग में एनेस्थीसिया शाखा के पूर्व प्रमुख डाक्टर सतीश ने यहां स्थित भ्रष्टाचार निवारण अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है. उन्हें पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया जाएगा.



मालूम हो कि गोरखपुर मेडिकल कालेज में पिछली 10-11 अगस्त को 30 मरीज बच्चों की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी थी. मुख्य सचिव राजीव कुमार की अध्यक्षता में गठित समिति की जांच में मेडिकल कालेज के निलम्बित पूर्व प्राचार्य डाक्टर राजीव मिश्र और एनेस्थीसिया विभाग के प्रमुख डाक्टर सतीश समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था.

सतीश के आत्मसमर्पण से पहले चार अभियुक्तों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment