फर्रुखाबाद जिला अस्पताल में बच्चों की मौत: मुख्य चिकित्साधिकारी समेत दो पर मुकदमा

Last Updated 04 Sep 2017 12:25:22 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने फर्रुखाबाद जिला अस्पताल में पिछले एक माह के दौरान भर्ती 49 बच्चों की मौत के मामले में सख्त रूख अपनाते हुए जिला अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को हटाया.


फाइल फोटो

गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में पिछले महीने 48 घंटे के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में 30 बच्चों की मौत के बाद फर्रुखाबाद जिले में भी ऐसा ही मामला सामने आया है.

जिला अस्पताल में पिछले एक महीने के दौरान ऑक्सीजन की कमी से 49 नवजात बच्चों की मौत के मामले में जिला मुख्य चिकित्साधिकारी समेत दो वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज बताया कि जिला अस्पताल में एक महीने के अंदर 49 बच्चों की मौत का मामला कुछ दिन पहले मीडिया में आने पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने मामले में संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए थे.

उन्होंने बताया कि नगर मजिस्ट्रेट जयेन्द्र कुमार जैन तथा उपजिलाधिकारी सदर अजीत कुमार सिंह ने मौके पर जाकर पूरे घटनाक्म की जानकारी ली. जांच में पाया गया कि ऑक्सीजन नहीं मिल पाने और इलाज में लापरवाही के कारण बच्चों की मौत हुई थी.


                     
जिलाधिकारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कल शाम नगर मजिस्ट्रेट ने जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला अस्पताल के

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के विरद्ध लापरवाही के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है. उप निरीक्षक बनी सिंह को मामले की विवेचना सौंपी गई है.

यह मामला ऐसे वक्त सामने आया है जब गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में गत 10-11 अगस्त को ऑक्सीजन की कमी की वजह से कम से कम 30 बच्चों की मौत का मामला गर्माया हुआ है. घटना में मेडिकल कॉलेज के तत्कालीन प्राचार्य राजीव मिश्र समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment