यमुना प्राधिकरण के डीजीएम ए के सिंह गिरफ्तार

Last Updated 29 Aug 2017 04:24:06 AM IST

यमुना प्राधिकरण के उप-महाप्रबंधक परियोजना (डीजीएम प्रोजेक्ट) ए के सिंह को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.


यमुना प्राधिकरण के DGM ए के सिंह गिरफ्तार

उन पर एक केंद्रीय मंत्री, प्रमुख सचिव (औद्योगिक) और प्राधिकरण के चेयरमैन के खिलाफ रिश्वत लेने की  झूठी शिकायत सरकार से करने का आरोप है.

प्राधिकरण के चेयरमैन डॉ. प्रभात कुमार ने बताया कि प्राधिकरण में महाप्रबंधक परियोजना का पद एक साल से खाली है. इस पर तैनाती की प्रक्यिा चल रही थी. बागपत के ग्रामीण अभियंतण्रसेवा में अधिशासी अभियंता के पद पर तैनात देवेंद्र सिंह बालियान का नाम सरकार को भेजा गया था.

उसके बाद चार लोगों ने शासन स्तर पर शिकायत की. आरोप लगाया कि प्रमुख सचिव (औद्योगिक) और चेयरमैन तीन करोड़ रपए की रित लेकर जीएम प्रोजेक्ट की तैनाती कर रहे हैं.

कुमार ने बताया कि शिकायत में कहा गया कि एक केंद्रीय मंत्री  की सिफारिश पर देवेन्द्र सिंह को यहां तैनात किया जा रहा है. सरकार स्तर पर शिकायतों की जांच करवाई गई. साथ ही प्राधिकरण स्तर पर भी जांच की गई. जांच में सभी आरोप झूठे निकले. शिकायतकर्ता भी फर्जी निकले.

इसमें प्राधिकरण के अफसर के शामिल होने का शक था. इस पर 11 अगस्त को कासना कोतवाली में चारों शिकायतकर्ता और अज्ञात प्राधिकरण अफसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई.

पुलिस जांच में पता चला कि शिकायत पोर्टल आईजीआरएस पर जिस व्यक्ति ने शिकायत की थी, उसके और डीजीएम ए.के सिंह के बीच फोन पर कई बार बातचीत भी हुई है. सोमवार को पुलिस ने इसकी जानकारी दी. चेयरमैन डॉ. प्रभात कुमार ने सोमवार दोपहर में डीजीएम प्रोजेक्ट एके सिंह को अपने कार्यालय में बुलाया.

वहां पर कासना कोतवाली पुलिस पहले से मौजूद थी. पुलिस ने तत्काल डीजीएम एके सिंह को गिरफ्तार कर कोतवाली ले गई. कोतवाली में डीजीएम से पूछताछ की जा रही है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment