बलिया में घाघरा नदी का पानी 12 गांवों में घुसा

Last Updated 23 Aug 2017 12:37:28 AM IST

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में घाघरा नदी के तटवर्ती बारह गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है.


बलिया में घाघरा नदी का पानी 12 गांवों में घुसा (file photo)


     
जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम ने मंगलवार को बलिया में बताया कि इन गांवों के 717 परिवार टी एस बंधे पर शरण लिए हुए हैं. प्रशासनिक स्तर पर इन परिवारों के रहने, खाने और पशुओं के चारे की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि जिन गांवों में बाढ़ का पानी घुसा है उनमें दियरा भागर, चकविलियम, चितबिसांवकला, चांदपुर, रेंगहा, रामपुर नम्बरी, गभीरार दियरा, कचनार, कोलकला, खेवसर, भोजपुरवा और मनियर टुकड़ा नं.2 शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की टीम को अलर्ट कर दिया गया है ताकि और किसी गांव में पानी घुसने पर त्वरित राहत पहुंचाई जा सके.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment