अलीगढ़ में मस्जिद पर नारेबाजी करने वालों ने किया पुलिस पर पथराव

Last Updated 11 Aug 2017 09:33:44 PM IST

उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ में जुमे की नमाज के बाद पुराने शहर उपरकोट स्थित जामा मस्जिद पर 50-60 युवकों द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुये वहां मौजूद पुलिस पर पथराव किया जिसमें एक पुलिस उपनिरीक्षक राजकुमार घायल हो गया.


(फाइल फोटो)

इस घटना के बाद रेलवे रोड और उपरकोट का बाजार बन्द हो गया. पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए बल प्रयोग किया. बाद में प्रशासन के आश्वासन पर रेलवे रोड़ का बाजार खुलवा दिया गया. 
     
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय ने बताया कि इस सिलसिले में राजकुमार की ओर से उपद्रवियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करायी जा रही है और सीसीटीवी पर फुटेज के आधार पर उपद्रवियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी की जायेगी. उन्होंने बताया कि घटना के बाद क्षेत्र में चार कम्पनी आरएएफ और पांच कम्पनी पीएसी तैनात कर दी गई है. उन्होंने कहा कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है.
      
इस बीच, जिलाधिकारी ऋषिकेश भास्कर यशोद ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे किसी अफवाह पर घ्यान न दें.


     
पुलिस सूत्रो ने बताया कि गत सात अगस्त को रेलवे रोड पर आशु और वसीम की सुरेश कचोड़ी वाले ने हत्या कर दी थी. जिसपर शहर विधायक संजीव राजा द्वारा सोशल माडिया पर टिप्पणी किये जाने को लेकर अल्पसंख्यक वर्ग में गुस्सा था. इसी बात को लेकर शुक्रवार को दोपहर बाद जामा मस्जिद पर उपद्रवियों द्वारा पथराव किया गया.
     
आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद संगठन ने कचेहरी पर प्रदर्शन कर वसीम और आशु के हत्यारे को फांसी देने और जॉच किये जाने की मॉग को लेकर राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment