योगी को सरकार चलाने के लिए कुछ समय दें: जनरल वी के सिंह
केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह ने मंगलवार को कानून और व्यवस्था की स्थिति पर उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार का बचाव करते हुए कहा कि राज्य में स्थिति सुधारने के लिए भाजपा सरकार को कुछ और समय दिया जाना चाहिए.
![]() केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह (फाइल फोटो) |
जनरल (सेवा निवृत्त) सिंह ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति में सुधार करने के लिए समय लगता है और पिछले 15 सालों से खराब पडे सिस्टम को 45 दिन में ही कोई भी बेहतर परिणाम नहीं दे सकता है.
जनरल सिंह ने संवाददाताओं से कहा मुख्य मंत्री और उनकी मंत्रिपरिषद जो बेहतर हो सकता है उसे कर रहे हैं, लेकिन किसी भी काम को करने के लिए समय की आवश्यकता होती है और हमें उन्हें बेहतर करने के लिए कुछ समय देना चाहिए.
श्री सिंह ने दो राज्य मंत्रियों आशुतोष टंडन और स्वाति सिंह की उपस्थिति में कहा कि नयी भाजपा सरकार को विधानसभा चुनाव में भारी जीत मिली है और उन्हें लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करना होगा.
आम आदमी पार्टी (आप) पर टिप्पणी करने से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी अन्ना हजारे के कंधे पर आई थी और अब वे कहीं नहीं हैं.
जनरल सिंह महाराणा प्रताप जयंती समारोह में भाग लेने के लिए लखनऊ में उपस्थित रहे.
| Tweet![]() |