सहारनपुर में दो जातियों के लोगों के बीच हिंसक झड़प के मामले में 17 गिरफ्तार

Last Updated 07 May 2017 03:30:52 AM IST

सहारनपुर के एक गांव में दो समूहों के बीच हुई हिंसक झड़प के मामले में पुलिस ने शनिवार को 17 लोगों को गिरफ्तार किया. झड़प में कल एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.


सहारनपुर में दो जातियों के लोगों के बीच हिंसक झड़प के मामले में 17 गिरफ्तार

ऊंची जाति के ठाकुर समुदाय के 20-25 युवक शब्बीरपुर गांव से महाराणा प्रताप पर आधारित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सिमलाना गांव जा रहे थे तब दलित वर्ग के स्थानीय लोगों ने युवकों द्वारा ऊंची आवाज में बजाए जा रहे संगीत पर आपत्ति जताई.

इस बात पर विवाद शुरू हो गया जो झड़प में बदल गया. इसमें सुमित सिंह नाम का व्यक्ति मारा गया जबकि एक पुलिस अधिकारी समेत अन्य 15 लोग घायल हो गए.

मारे गए व्यक्ति के पिता की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर आज पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया जिनमें से सात पर हत्या का आरोप लगाया गया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र दुबे ने बताया कि पुलिस मामले के अन्य आरोपियों की पहचान की कोशिश कर रही है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment