धोखाधड़ी में मायावती के भाई आनंद के खिलाफ रिपोर्ट के आदेश
डिस्ट्रिक्ट कोर्ट गौतमबुद्धनगर ने प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भाई आनंद कुमार व ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईओटी कॉलेज के दीपक गुप्ता समेत दस लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है.
![]() उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (फाइल फोटो) |
कोर्ट के आदेश की कॉपी पुलिस को मिल गई है. फ्लैट दिलाने के नाम पर 13 लाख 70 हजार रुपए हड़पने का आरोप है. रुपए मांगने पर घर पर बदमाश भेजकर पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई.
कोर्ट के आदेश की कापी पुलिस को मिल गई है. रिपोर्ट दर्ज होने की सूचना सात दिन के अंदर कोर्ट को देनी होगी. कोर्ट के आदेश पर पुलिस एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर रही है. पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
आम्रपाली ग्रांड सोसाइटी में रहने वाली मंजू शर्मा के पति राजेंद्र शर्मा दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से रिटार्यड हैं. रिटायर होने के बाद वह फ्लैट की तलाश में थे.
मंजू शर्मा के वकील डीके शर्मा ने बताया कि 2014 में मंजू शर्मा और उनके पति की मुलाकात ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईओटी कॉलेज में दीपक गुप्ता से हुई.
| Tweet![]() |