अगले एक साल तक हिन्दू युवा वाहिनी ने रोका सदस्यता अभियान

Last Updated 04 May 2017 01:20:24 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गठित हिन्दू युवा वाहिनी (हियुवा) ने हिंसात्मक प्रदर्शनों को लेकर खुद पर उठ रहे सवालों के बीच सदस्यता अभियान रोक दिया है.


हिन्दू युवा वाहिनी (फाइल फोटो)

हियुवा के महासचिव पी के मॉल ने गुरुवार को लखनऊ में बताया कि संगठन अगले छह महीनों या एक साल तक कोई भी नई सदस्यता स्वीकार नहीं करेगा. संगठन का मानना है कि गैर-भाजपा दलों के लोग अपने को हियुवा का सदस्य बताकर गौ रक्षा और लव जेहाद के नाम पर हिंसा फैला रहे हैं.

उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्य भगवा गमछा लपेटकर हिंसा में लिप्त हैं. हमने अपने सदस्यों को सावधान रहने के लिए कहा है. आदित्यनाथ के करीबी सहयोगी मॉल ने स्वीकार किया कि बुलंदशहर मामले में गिरफ्तार तीन लोग वाहिनी के सदस्य है, लेकिन उनके खिलाफ मामले ‘गढ़े’ गये थे.
 


गौरतलब है कि बुलंदशहर में कथित हियुवा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को दूसरे समुदाय की लड़की को भगाने में अपने एक रिश्तेदार की मदद करने की आशंका में एक 60 वर्षीय व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी जिससे वाहिनी की निंदा की गयी थी.

श्री मॉल ने दावा किया कि वाहिनी को अक्सर शिकायतें मिलती थी कि आपराधिक छवि वाले लोग संगठन में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि घुसपैठ की जांच के लिए हियुवा ने अब जिलों में जाकर बैठकें आयोजित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment