3 बार तीन तलाक, पत्नियों के अश्लील वीडियो बना किया ब्लैकमेल, अब चौथी शादी की तैयारी में

Last Updated 03 May 2017 01:46:06 PM IST

तीन तलाक के मुद्दे पर देशभर में छिड़ी बहस के बीच उत्तर प्रदेश के बहराइच से एक व्यक्ति द्वारा तीन पत्नियों को तीन तलाक देने और अपनी ही पत्नियों के अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है.


(फाइल फोटो)

शहर के कानूनगोपुरा निवासी एक व्यक्ति पर तीन महिलाओं ने तीन तलाक, नाबालिग से बलात्कार और अपनी ही पत्नियों के अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें और उनके परिजन को ब्लैकमेल करने और चौथे निकाह की कोशिश का आरोप लगाया है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार दो दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक साथ पहुंची तीन महिलाओं ने कोतवाली नगर इलाके के कानूनगोपुरा निवासी दानिश नाम के एक युवक पर आरोप लगाया कि उसने 2013 में बहराइच शहर के मोहलीपुरा की एक युवती से विवाह किया और उसके अश्लील वीडियो बना लिए. पहली पत्नी से तकरार होने पर वह उसके अश्लील वीडियो वायरल करने का डर बनाकर उसके परिजनों से धन उगाही करता रहा.

बाद में पहली पत्नी को तीन तलाक देकर उसने दूसरी शादी कर ली. आरोप है कि दानिश करीब एक वर्ष दूसरी बीवी के साथ रहा, अश्लील वीडियो बनाया और उसके परिवार वालों को भी ब्लैकमेल करने लगा. एक साल बाद दूसरी पत्नी को घर से निकाल दिया.

आरोप है कि 24 अक्टूबर 2016 को दानिश नानपारा के गुरगुट्टा इलाके में अपने मामा के घर गया और वहां उसने अपनी 15 वर्षीय ममेरी बहन से चाकू की नोक पर जबरन बलात्कार किया और डरा धमकाकर ममेरी बहन से निकाह कर लिया.

निकाह के बाद दानिश ने ममेरी बहन से पत्नी बनी तीसरी नाबालिग पत्नी का भी उत्पीड़न शुरू कर दिया और अश्लील एमएमएस वायरल करने की धमकी देकर ससुराल वालों से धन उगाही शुरू कर दी. तीनों महिलाओं ने आरोप लगाया कि इस बीच दानिश ने चौथे निकाह की तैयारी भी शुरू कर दी.

तीनों पीड़ित बीवियों को दानिश के चौथे निकाह की तैयारी का पता चलते ही तीनों ने सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी के कार्यालय पहुंचकर अपनी व्यथा सुनाई.

अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि दानिश के खिलाफ कोतवाली नगर में नाबालिग के साथ बलात्कार और पाक्सो एक्ट सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

नगर कोतवाल विद्या सागर वर्मा ने बताया कि बलात्कार का मामला छ: माह पुराना है और घटना स्थल नानपारा कोतवाली इलाके का बताया गया है. फिलहाल मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment