Rajasthan: झुंझुनू में नवनिर्मित हाईवे का एक हिस्सा भारी बारिश के कारण बहा

Last Updated 09 Jul 2025 03:10:37 PM IST

राजस्थान के झुंझुनू जिले में नवनिर्मित राज्य राजमार्ग का एक हिस्सा भारी बारिश के बाद उफनती कटली नदी की चपेट में आकर बह गया। इससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता और सुरक्षा संबंधी लापरवाही पर सवाल उठने लगे हैं।


झुंझुनू पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार बाघुली और जहाज गांवों को राष्ट्रीय राजमार्ग 52 से जोड़ने वाला यह हिस्सा छह महीने पहले ही बनकर तैयार हुआ था और लोगों को इसके औपचारिक उद्घाटन का इंतजार था।

हाल ही में रविवार को हुई मूसलाधार बारिश से कटली नदी का जलस्तर नाटकीय रूप से बढ़ गया और वह इस सड़क के एक बड़े हिस्से को बहा ले गया।

मौसम विभाग के अनुसार, इस इलाके में एक ही दिन में 86 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस हाइवे के हिस्से के बहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें स्थानीय लोग यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि नदी का बहाव इतना तेज था कि एक बिजली का खंभा भी उखड़ गया, जो पानी में गिर गया।

स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया और जवाबदेही तय करने की मांग की।

कुछ ग्रामीणों के अनुसार कटली नदी में अतिक्रमण और अवैध बजरी खनन लंबे समय से चिंता का विषय रहा है। राज्य प्रशासन ने हाल ही में इन समस्याओं के समाधान के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया है। मौसमी कटली नदी सीकर, झुंझुनू और चूरू जिलों से होकर गुजरती है।

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment