राजस्थान के मुख्यमंत्री शर्मा ने की राज्यपाल बागडे से मुलाकात
Last Updated 19 May 2025 01:09:01 PM IST
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने सोमवार को यहां राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से मुलाकात की। राजभवन के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
![]() |
प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल की मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया।
प्रवक्ता के अनुसार, मुख्यमंत्री शर्मा ने राजभवन में राज्यपाल बागड़े से मुलाकात की। उन्होंने राजस्थान के सर्वांगीण विकास और उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज राजभवन में राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे से शिष्टाचार भेंट कर प्रदेश से जुड़े विभिन्न जनहितकारी विषयों पर चर्चा की।’’
| Tweet![]() |