राजस्थान में 148 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को वापस भेजने के लिए भेजा पश्चिम बंगाल

Last Updated 15 May 2025 09:10:55 AM IST

राजस्थान में पुलिस के विशेष अभियान के तहत पकड़े गए 148 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की निवार्सन प्रक्रिया जारी रखते हुए उनके पहले जत्थे को बुधवार को एक विशेष उड़ान से पश्चिम बंगाल भेजा गया। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।


राजस्थान में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को वापस भेजने के लिए भेजा पश्चिम बंगाल

सूत्रों के अनुसार, राज्य के 17 जिलों में अब तक इस अभियान के तहत 1,008 ‘‘घुसपैठियों’’ को हिरासत में लिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद खुफिया एजेंसियों द्वारा पहचाने जाने के बाद इन 148 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को जयपुर क्षेत्र से पकड़ा गया।
उन्हें कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच जयपुर के एक ‘निरुद्ध केंद्र’ से पुलिस बसों में जोधपुर ले जाया गया। 

खुफिया सूत्रों के अनुसार, इन प्रवासियों को पश्चिम बंगाल में हिरासत में रखा जाएगा और आगे की कार्यवाही के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा उन्हें बांग्लादेश भेज दिया जाएगा।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने 30 अप्रैल को पुलिस को अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ अभियान शुरू करने और उनका निर्वासन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था।

एक सूत्र ने कहा, ‘‘इन घुसपैठियों को जयपुर में स्थापित दो निरुद्ध केंद्रों में से एक में रखा गया था। उनके निर्वासन के पहले चरण में 148 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को जोधपुर भेजा गया और वहां से निर्वासन के लिए पश्चिम बंगाल भेजा गया।’’

सूत्रों ने कहा कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक सभी अवैध बांग्लादेशियों की पहचान नहीं हो जाती और उन्हें निर्वासित नहीं कर दिया जाता।

भाषा
जोधपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment