Rajasthan : अलवर में मस्जिद के इमाम ने की बच्ची के साथ रेप की कोशिश, आरोपी फरार, मामला दर्ज
राजस्थान के अलवर में एक मस्जिद के मौलवी ने चार साल की मासूम से रेप करने का प्रयास किया। इस मामले में पीड़िता के पिता ने आरोपी मौलाना के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
![]() अलवर में मस्जिद के इमाम ने की बच्ची के साथ रेप की कोशिश, आरोपी फरार |
मामला अलवर के राजगढ़ का है। मासूम के पिता ने रविवार को बताया कि मेरी चार साल की बच्ची घर में खेल रही थी। तभी घर के सामने मौजूद मस्जिद के इमाम ने उसे अपने पास बुलाया और उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की।
पिता ने कहा, “आरोपी इमाम ने बच्ची के कपड़ों को उतार दिया था और उसे अपनी गोदी में बैठा रखा था। इमाम ने मेरी बच्ची के साथ जबरदस्ती बलात्कार का प्रयास किया। मगर बच्ची के चिल्लाने की आवाज आई और उसकी मां तुरंत ही मस्जिद में पहुंची और उसने इमाम को गलत हरकत करते हुए देखा, जिसके बाद उसके खिलाफ राजगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई।“
वहीं, राजगढ़ थाना के प्रभारी रामजी लाल ने बताया कि एक शख्स ने रविवार को शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी बच्ची के साथ एक इमाम ने रेप की कोशिश की। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन, आरोपी इमाम घटना के बाद से फरार है, जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
फिलहाल पुलिस आरोपी इमाम को पकड़ने का प्रयास कर रही है। साथ ही पुलिस ने बच्ची का मेडिकल भी कराया है।
ज्ञात हो कि अलवर जिले में बीते कुछ समय में अपराध की घटनाओं में इजाफा हुआ है। यहां पिछले कुछ समय में हत्या, लूट, डकैती, अवैध वसूली और फिरौती के मामले दर्ज किए गए हैं। जो अलवर पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं।
| Tweet![]() |