Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया 'रेड अलर्ट'

Last Updated 13 Aug 2024 11:52:11 AM IST

राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित अनेक जिलों में भारी बारिश जारी है और मौसम विभाग ने मंगलवार को भी आधा दर्जन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी स्वरूप 'रेड अलर्ट' बरकरार रखा है।


प्रशासन ने इन जिलों में स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, मंगलवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते चौबीस घंटे में राज्य में सबसे अधिक 163 मिलीमीटर बारिश दौसा के महवा में हुई। इसके अलावा बूंदी के नैनवा में 161 मिमी., जयपुर के सांगानेर में 152 मिमी., जयपुर के माधोराजपुरा में 136 मिमी. बरसात हुई जो अति भारी बारिश की श्रेणी में आती है।

इस दौरान करौली और बीकानेर सहित कई जिलों में अनेक जगह भारी बारिश हुई।

मौसम विभाग ने मंगलवार को जयपुर, टोंक व बूंदी सहित कई जिलों में अति भारी बारिश का 'रेड अलर्ट' व अनेक जिलों में भारी बारिश का 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया हुआ है। जयपुर सहित अनेक जिलों में प्रशासन ने मंगलवार को भी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की।

मौसम विभाग देश में मौसम संबंधी अलर्ट जारी करने के लिए चार रंगों का उपयोग करता है। ये रंग और इनके संदेश.... ग्रीन (किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं), येलो (नजर रखें और निगरानी करते रहें), ऑरेंज (तैयार रहें) और रेड (कार्रवाई/सहायता की जरूरत) हैं।

राजस्थान में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सोमवार को बारिश जनित हादसों में आठ और लोगों की मौत हो गई। राज्य में पिछले तीन दिन में कम से कम 22 लोगों की मौत वर्षा जनित हादसों में हुई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

लगातार भारी बारिश की वजह से करौली और हिंडौन जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं जहां निचले इलाकों में गंभीर जलभराव हो गया है। बांधों और नदियों के उफान पर होने से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
 

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment