Rajasthan News: बालोतरा सांसद ने JJM योजना में हुए घोटाले को लेकर अधिकारियों को लगाई लताड़

Last Updated 20 Jul 2024 08:51:53 AM IST

Rajasthan News: बालोतरा सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने गिड़ा पंचायत समिति सभागार की बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने जेजेएम योजना में हुए घोटाले को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई।


Rajasthan News

उम्मेदाराम बेनीवाल ने जेजेएम योजना में हुए घोटाले, सड़कों के घटिया निर्माण, कृषि क्लेम घोटाले को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है। उन्होंने कहा, करोड़ों रुपए के बजट खर्च कर रहे हैं, लेकिन उसकी कोई उपयोगिता नहीं, बजट दुरुपयोग किया जा रहा है। जनता तक योजना का फायदा नहीं पहुंच पा रहा है, तो इसके लिए जिम्मेदार कौन है।

उन्होंने कहा, जल जीवन मिशन योजना में बहुत बड़ा घोटाला किया गया है। बिना पाइप लाइन डाले पुरानी लाईन पर बिल उठा लिया। जेजेएम की सबसे बड़ी दिक्कत है कि क्वालिटी से काम नहीं हो रहा है। कई तरह की शिकायतें आ रही हैं। सरकार की हर घर नल की योजना है, लेकिन अगर जल ही नहीं आएगा, तो नल का क्या करोगे।

बालोतरा सांसद ने कहा, अभी जेजेएम के अंतर्गत जितने भी काम हुए हैं, सभी जन प्रतिनिधियों की यही शिकायत है कि पानी कहीं भी नहीं मिल रहा है। पेपर में कई गांवों को आपने घोषित कर दिया कि 100 प्रतिशत काम हो गया। लेकिन वहां पर पानी नहीं पहुंचा, ऐसे में उसकी उपयोगिता कुछ नहीं रही।

उन्होंने कहा, इस मामले में अधिकारियों को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि पैसे का दुरुपयोग न हो और जो गलत कर रहा है। उसके खिलाफ जांच और पैसे की रिकवरी भी हो। इसके अलावा सड़क के लिए भी जन प्रतिनिधि जागरूक रहें और इसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। जनप्रतिनिधि जितना जागरूक रहेंगे, उतना अच्छा काम होगा।

इसके अलावा सांसद ने मनरेगा योजना को लेकर कहा कि लोगों का कहना है कि पेमेंट नहीं आ रहा है। अगर पेमेंट नहीं आएगा, तो काम कैसे होगा। इसको और किसानों के क्लेम की समस्या को सदन में उठाया जाएगा।
 

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment