राजस्थान कांग्रेस अनुशासन समिति की 10 साल बाद बैठक, 20 से अधिक शिकायतों पर चर्चा

Last Updated 07 Jul 2024 08:10:31 AM IST

राजस्थान कांग्रेस अनुशासन समिति ने शनिवार को जयपुर में 10 साल बाद बैठक की। बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा दर्ज कराई गई 20 से अधिक शिकायतों पर चर्चा हुई।


CONGRESS IN ACTION

अनुशासन समिति के अध्यक्ष उदयलाल अंजना ने कहा कि इन शिकायतों पर आधारित एक रिपोर्ट राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को  कार्रवाई के लिए भेज दी गई है।

उन्होंने कहा, "हमारे कुछ कार्यकर्ताओं ने पार्टी के खिलाफ  विपक्ष को मदद की। हमने आगे की कार्रवाई के लिए एक विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को भेज दी है।"

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने कहा कि बैठक में अनुशासन समिति की सह-अध्यक्ष शकुंतला रावत, संयोजक हकीम अली और सदस्य विनोद गोठवाल मौजूद थे।
 

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment