Rajasthan: NEET का पेपर सही नहीं जाने पर कोटा में बिहार का छात्र गायब, कमरे से मिले नोट में लिखा- बैराज के पास खोज लेना

Last Updated 13 May 2024 10:40:46 AM IST

राजस्थान के कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहे एक छात्र के लापता होने की खबर सामने आई है। छात्र अमन कुमार सिंह (19) बिहार का निवासी है।


कोटा में बिहार का छात्र गायब

पुलिस ने अमन के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी है और उसकी तलाश जारी है। यह मामला कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र का है। छात्र बूंदी रोड के एग्जॉटिका गार्डन के पीछे स्वर्ण विहार में नीट की तैयारी की कोचिंग कर रहा था।

छात्र के कमरे से एक नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने नीट की परीक्षा अच्छा नहीं जाने की बात कही है। इसी के साथ उसने लिखा है कि उसे बैराज के पास खोज लिया जाए।

कुन्हाड़ी थाना अधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया, "लापता 19 साल के छात्र का नाम अमन कुमार सिंह है। वह बिहार का रहने वाला है। दो साल से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। कमरे से बरामद नोट में छात्र ने पेपर अच्छा नहीं जाने की भी बात लिखी है। रविवार तड़के करीब दो से ढाई बजे के बीच छात्र कमरे से गायब हो गया। छात्र की तलाश की जा रही है। उसके परिजनों को सूचना दे गई है।"
 

आईएएनएस
कोटा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment