राजस्थान सरकार ने कोटा करंट हादसे में मारे गए नाबालिग के परिजनों को 5 लाख रुपये देने का ऐलान किया

Last Updated 11 Mar 2024 07:52:32 AM IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने रविवार को उस बच्चे के परिवार को 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की, जिसकी कोटा में महाशिवरात्रि पर निकाले जा रहे जुलूस के दौरान बिजली का करंट लगने से मौत हो गई थी।


मुख्यमंत्री ने उपचार के लिए जयपुर रेफर किए गए गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये की सहायता देने की भी घोषणा की।

इलाज करा रहे घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता देने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने इस हृदय विदारक घटना पर दुख जताया और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताई।.

करंट लगने के दौरान झुलसे 16 बच्चों में से एक की जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

मृतक की पहचान कक्षा 6 के छात्र शगुन नायक (13) के रूप में की गई, जो शुक्रवार को हुए हादसे में 90 फीसदी जल गया था।

शगुन का बर्न वार्ड में इलाज चल रहा था और शनिवार- रविवार की दरम्यानी रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृत बच्चे के परिजन शगुन का शव लेकर रविवार सुबह कोटा के लिए रवाना हो गए।

 

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment