Kota Gang Rape: राजस्थान के कोटा में छात्रा से दुष्कर्म के 4 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा
Last Updated 17 Feb 2024 09:52:09 AM IST
कोटा की एक विशेष अदालत ने एक कोचिंग संस्थान के चार छात्रों को एक साथी छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के मामले में एक मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
![]() |
पुलिस ने आरोपियों की पहचान गुप्त रखी है। एक दिन पहले पुलिस ने बताया था कि घटना 10 फरवरी की है और पीड़ित छात्रा यहां एक कोचिंग सेंटर में राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रही है।
पुलिस ने बताया था कि किशोरी की शिकायत के आधार पर चारों के खिलाफ मंगलवार को भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉस्को) अधिनियम की धाराओं के तहत सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया था।
| Tweet![]() |