Rajasthan: उदयपुर, जयपुर और माउंट आबू में बढ़ी पर्यटकों की संख्‍या

Last Updated 14 Aug 2023 04:17:47 PM IST

बड़ी संख्‍या में पर्यटक इन दिनों राजस्थान का रुख कर रहे हैं। यहां दिल्ली-एनसीआर, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और यूपी से पर्यटक पहुंच रहे हैं।


उदयपुर, जयपुर और माउंट आबू जैसे पर्यटक स्थल टूरिस्ट से भरे हुए हैं, जिन लोगों ने पहले बुकिंग की है, उन्हें रहने के लिए कमरे और वाहन मिल रहे हैं।

ऐसे में जो पर्यटक बिना बुकिंग के वहां जा रहे हैं, उन्‍हें न तो रहने के लिए जगह मिल रही है और न ही घूमने के लिए उन्‍हें वाहन उपलब्ध हो रहे हैं।

पर्यटन विभाग के उपनिदेशक दलीप सिंह राठौड़ का कहना है कि सर्वधर्म तीर्थ सर्किट के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक राजस्थान आ रहे हैं। यहां धार्मिक पर्यटन बढ़ रहा है।

राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स ने कहा कि घरेलू पर्यटकों को पहले से बुकिंग करानी चाहिए और आखिरी मिनट के तनाव से बचने के लिए राजस्थान आना चाहिए।

राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, गुजरात और दिल्ली-एनसीआर जैसे राज्यों से पर्यटक आ रहे हैं। रिकॉर्ड संख्या में घरेलू पर्यटक वन्य जीवन का अनुभव लेने के लिए सवाई माधोपुर, कुंभलगढ़ आदि स्थानों पर आ रहे हैं।

अनुभवी यात्री देवीपाल सिंह ने कहा कि गुजरात के पर्यटक ज्यादातर जवाई में डेरा डाले हुए हैं, जबकि दिल्ली के पर्यटक सरिस्का, रणथंभौर आदि जा रहे हैं और यूपी के पर्यटक भरतपुर और दौसा जा रहे हैं।

बता दें कि उदयपुर के लिए दिसंबर और जनवरी की भी बुकिंग फुल है।

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment