केंद्रीय मंत्री शेखावत ने CM गहलोत पर साधा निशाना, कहा- आपको कैसा PM चाहिए, चीन को जमीन देने वाला या पाक के सामने झुकने वाला

Last Updated 08 Aug 2023 01:39:48 PM IST

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा, "आप और आपका वोट बैंक कैसा प्रधानमंत्री चाहते हैं? जो चीन को जमीन दे या पाकिस्तान के सामने झुक जाए?”


केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा, "आप और आपका वोट बैंक कैसा प्रधानमंत्री चाहते हैं? जो चीन को जमीन दे या पाकिस्तान के सामने झुक जाए?”

गहलोत के उस बयान पर शेखावत प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें गहलोत ने कहा था, 'नरेंद्र मोदी बीजेपी और हिंदुओं के प्रधानमंत्री हैं।'

सोमवार को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में नए जिलों के उद्घाटन समारोह के दौरान गहलोत ने कहा था, "प्रधानमंत्री देश के हैं, वह भाजपा के नहीं हैं। हालांकि, प्रधानमंत्री अभी भी भ्रम में हैं कि वह भाजपा के पीएम हैं। वह केवल हिंदुओं के प्रधानमंत्री हैं, जो बहुत खतरनाक बात है। आप लोकतंत्र में प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए हैं, और देश में लोकतंत्र की स्थापना कांग्रेस ने की थी।"

केंद्रीय मंत्री ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ''मुहब्बत की दुकानें खोलने वालों की जुबानी सुनिए, पहले कहते थे कि मोदी जी सिर्फ बीजेपी के प्रधानमंत्री हैं और अब कहने लगे हैं कि वह हिंदुओं के प्रधानमंत्री हैं।"

शेखावत ने पूछा, "सर आपको हिंदुओं से क्या दिक्कत है? देश के बंटवारे से लेकर आज राम मंदिर निर्माण तक कांग्रेस हमेशा हिंदुओं के खिलाफ रही है।"

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment