RBSE 12th Arts Result 2023 Out: घोषित हुए राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स के रिजल्ट, 92.35% पास, बेटियों ने बाजी मारी

Last Updated 25 May 2023 04:17:53 PM IST

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, अजमेर की ओर से कक्षा 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट गुरुवार, 25 मई को जारी कर दिया गया है।


राज्य के शिक्षा मंत्री बुलाकी दास (Education Minister, B D Kalla)कल्ला ने आज राजस्थान 12वीं आर्टस के नतीजे घोषित कर दिए है।

छात्रों का पास प्रतिशत 90.65% और छात्राओं का 94.06% रहा। इसी के साथ लड़कियों ने फिर बारहवीं आर्ट्स के परिणामों में बाज़ी मार ली है।

इस साल, राजस्थान में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 10,31,072 छात्रों ने पंजीकरण कराया। इसमं 12वीं आर्ट्स परीक्षा में 7 लाख से ज्यादा परिक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया
था। ये परीक्षाएं पूरे राज्य में 6,081 परीक्षा केंद्रों पर हुईं।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, आरबीएसई 12वीं आर्टस रिजल्ट 2023 आज, 25 मई को दोपहर 3:15 बजे घोषित किया गया। राजस्थान बोर्ड आर्ट्स परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र अपने परिणाम को rajeduboard.rajasthan.gov.in or rajresults.nic.in से चेक व डाउनलोड कर सकते है।

राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 9 मार्च से 12 अप्रैल तक राज्य के विभिन्न केंद्रों पर हुई थी। बताया जा रहा है कि इस साल परीक्षा में लगभग 20 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे।

राजस्थान बोर्ड आर्ट्स परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र अपने परिणाम rajeduboard.rajasthan.gov.in पर भी चेक कर सकते हैं।


 


 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment