राजस्थान : भाजपा नेता सतीश पूनियां ने भारी बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान पर किसानों से की बात
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने सोमवार सुबह आमेर विधानसभा क्षेत्र में खेतों में जाकर किसानों से भारी बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान के बारे में बात की।
![]() राजस्थान : भाजपा नेता ने फसल नुकसान पर की किसानों बात |
उन्होंने राज्य सरकार से इस संबंध में जल्द मुआवजा राशि जारी करने की मांग की।
पूनियां सोमवार सुबह आमेर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में खेतों में फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे और किसानों से पूरे हालात की जानकारी ली।
पूनियां ने कहा कि, ‘‘इतनी भीषण ओलावृष्टि हुई है कि फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है और किसान भाइयों को भारी नुकसान हुआ है। राज्य सरकार से आग्रह है कि जल्द नुकसान का आकलन करवाकर किसानों को मुआवजे की राशि प्रदान की जाए।’’
उन्होंने कहा कि राजस्थान का किसान अत्यधिक जद्दोजहद करता है, प्रकृति की मार झेलता है और इस बार की भारी बारिश एवं ओलावृष्टि से तो राज्य के विभिन्न जिलों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से राज्य के कई हिस्सों में पिछले तीन दिनों में भारी बारिश हुई है।
| Tweet![]() |