युवा भारत की युवा पीढ़ी के लिए कुछ भी असंभव नहीं : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत के युवाओं के लिए कुछ भी असंभव नहीं है और हर लक्ष्य तब आसान हो जाता है जब उन्हें सामथ्र्य, स्वाभिमान, स्वावलंबन, सुविधाओं और संसाधनों की ताकत का अहसास होता है।
![]() रधानमंत्री नरेंद्र मोदी |
मोदी ने कहा कि ‘मैं जानता हूं युवा भारत की युवा पीढ़ी के लिये कुछ भी असंभव नहीं है। युवाओं को जब सामथ्र्य,स्वाभिमान, स्वावलंबन, सुविधा और संसाधन की शक्ति मिलती है तो हर लक्ष्य आसान हो जाता है।’ उन्होंने कहा कि आज का युवा अपनी बहु-प्रतिभाशाली और बहु-आयामी क्षमताओं के कारण सिर्फ एक क्षेत्र तक सीमित नहीं रहना चाहता है।
उन्होंने कहा, ‘देश के इस रवैये की झलक इस बार के बजट में भी दिखाई दे रही है। इस बार देश के बजट में खेल विभाग को करीब 2500 करोड़ का बजट मिला है जबकि 2014 से पहले खेल विभाग का बजट 800-850 करोड़ रुपये के आसपास ही रह जाता था।’ उन्होंने कहा ‘2014 के मुकाबले देश के खेल विभाग के बजट में लगभग तीन गुना बढ़ोत्तरी हुई है। इस बार अकेले खेलो इंडिया अभियान के लिये ही एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा बजट दिया है।’
मोदी रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ‘जयपुर महाखेल’ के प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। जयपुर ग्रामीण से लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा ‘जयपुर महाखेल’ (मेगा स्पोर्ट) का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम युवाओं को खेलों में अपना करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। टॉप्स (टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम) जैसी पहल युवाओं को प्रमुख खेल आयोजनों की तैयारी में लाभान्वित कर रही है।
देश का खेल बजट 2014 से लगभग तीन गुना बढ़ गया है।’ उन्होंने कहा, ‘पहले देश के युवाओं में खेल का जज्बा तो होता था. प्रतिभा भी होती थी. लेकिन अक्सर संसाधन और सरकारी सहयोग की कमी हर बार आड़े आ जाती थी. अब हमारे खिलाडियों की इस चुनौती का भी समाधान किया जा रहा है।’
उन्होंने ‘जयपुर महाखेल का उदाहरण देते हुए कहा कि जयपुर में यह आयोजन बीते पांच-छह वर्षो से चल रहा है ऐसे ही देश के कोने कोने में भाजपा के सांसद अपने अपने क्षेत्रों में खेल महाकुंभों का आयोजन करवा रहे है। इन आंकड़ों खेल महाकुंभ में हजारों युवा. हजारों प्रतिभावान खिलाड़ी अलग अलग खेलों में भाग ले रहे है।’ उन्होंने कहा, ‘सांसद खेल महाकुंभ की वजह से देश की हजारो नई प्रतिभाएं उभर कर सामने आ रही हैं। यह सब इसलिये मुमकिन हो पा रहा है क्योंकि केन्द्र सरकार अब जिला स्तर और स्थानीय स्तर तक खेल सुविधायें बना रही है।’
उन्होंने कहा, ‘आज देश में खेल प्रतिस्पर्धाओं और खेल महाकुंभ का जो सिलसिला शुरू हुआ है वो एक बड़े बदलाव का प्रति¨बब है। राजस्थान की धरती तो अपने युवाओं के जोश और सामथ्र्य के लिये ही जानी जाती है।’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इतिहास गवाह है कि इस वीर धरा की संतान ने रणभूमि को भी अपने शौर्य से खेल का मैदान बना दिया। इसलिये अतीत से लेकर आज तक जब भी देश की रक्षा की बात आती है तो राजस्थान के युवा कभी किसी के पीछे नहीं होते।’
| Tweet![]() |