बीएसएफ ने 2 तस्करों को गिरफ्तार कर ड्रोन से गिराई गई 30 करोड़ की हेरोइन बरामद की

Last Updated 15 Jan 2023 03:51:16 PM IST

सीमा सुरक्षा बल ने राजस्थान के श्री गंगानगर सेक्टर से लगी भारत-पाकिस्तान अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर तस्करी के बड़े प्रयास को विफल कर दिया है। बीएसएफ जवानों ने पंजाब से आए 2 तस्करों को गिरफ्तार कर करीब 30 करोड़ की हेरोइन बरामद की है। ये हेरोइन ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से भारत में गिराई गई थी।


बीएसएफ ने 2 तस्करों को गिरफ्तार किया

बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल की खुफिया एजेंसी की सूचना के आधार पर 14 और 15 जनवरी की रात में श्रीगंगानगर सेक्टर से लगी भारत-पाकिस्तान अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर पंजाब से आए दो ड्रग्स तस्करों को धर दबोचा गया और पाक से ड्रोन के द्वारा गिराए गए 3 बैग बरामद किए। इन बैग में 6 हेरोइन के पैकेट मिले, जिनका कुल वजन तकरीबन 6 किलोग्राम है।

बीएसएफ ने बताया कि बरामद हेरोइन की अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में कीमत तकरीबन 30 करोड़ रूपए है। जानकारी के मुताबिक पंजाब से कार से आये 2 अन्य तस्करों की तालाश अभी जारी है। वहीं पूरी कार्यवाही में एक कार को भी बीएसएफ ने जब्त किया है। आगे की जांच के लिए अपराधियों और हेरोइन को संबंधित एजेंसियों को सौंप दिया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि देर रात जवानों ने एक ड्रोन की आवाज सुनकर उसपर गोलीबारी की थी और रोशनी करने वाले बम भी चलाए गए थे। उसी ड्रोन से गिराए गई हेरोइन को लेने तस्कर पहुंचे थे, जिनमें से 2 को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं 2 अन्य की तलाश की जा रही है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment