राजस्थान के करौली में हिंसा के बाद कर्फ्यू

Last Updated 02 Apr 2022 11:04:23 PM IST

राजस्थान के करौली में अधिकारियों ने शनिवार को शहर में दो समूहों के बीच झड़प के बाद कर्फ्यू लगा दिया, जिसके बाद कुछ दुकानों और मोटरसाइकिलों में आग लग गई।


राजस्थान के करौली में हिंसा के बाद कर्फ्यू

अधिकारियों ने कहा कि शनिवार को चैत्र नवरात्रि के पहले दिन हिंदू संगठनों द्वारा निकाली गई बाइक रैली पर पथराव के बाद तनाव फैल गया।

तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने शहर में कर्फ्यू का ऐलान किया है। पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुछ बदमाशों ने मोटरसाइकिल रैली पर पथराव किया, जिससे दो समूहों के बीच टकराव हुआ। पथराव की घटना में कुछ लोग घायल भी हुए थे।

स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचे।

एक अधिकारी ने बताया कि करौली में 50 पुलिस अधिकारियों समेत 600 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।



एडीजी संजीब नारजारी, आईजी भरत मीणा, डीआईजी राहुल प्रकाश और एसपी मृदुल कछवाहा भी आईजी भरतपुर प्रफुल कुमार खमेसरा के साथ वहां गए।

अतिरिक्त महानिदेशक कानून व्यवस्था हवा सिंह घूमरिया ने शांति की अपील की है।

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment