जयपुर में राजे की मर्सिडीज से टकराई कार, कोई हताहत नहीं

Last Updated 02 Mar 2022 11:47:14 PM IST

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मर्सिडीज को बुधवार को जयपुर में एक कार ने टक्कर मार दी।


जयपुर में राजे की मर्सिडीज से टकराई कार, कोई हताहत नहीं

हालांकि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार चला रही लड़की ने राजे से माफी मांगी, जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "कोई बात नहीं, लेकिन गाड़ी धीरे और सावधानी से चलाएं।"

घटना विद्याधर नगर थाना क्षेत्र के बियाणी कॉलेज के सामने उस वक्त हुई, जब राजे अपने घर जा रही थीं।

कार की आगे की सीट पर राजे बैठी थीं, जबकि ओएसडी महेंद्र भारद्वाज पीछे बैठे थे, तभी कार ने मर्सिडीज को बाईं ओर से टक्कर मार दी।

टक्कर के कारण मर्सिडीज के बाईं ओर के सामने का गेट क्षतिग्रस्त हो गया। कार चला रही लड़की को रोका गया, जिसके बाद उसने राजे से माफी मांगी।



घटना की सूचना मिलते ही दुर्घटना थाना के अधिकारी विद्याधर नगर थाना प्रभारी के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन राजे ने मामले पर कार्रवाई नहीं करने को कहा।

घटना के बाद लड़की बहुत डर गई, इसलिए राजे ने उसे धीरे से कार चलाकर शांतिपूर्वक घर जाने के लिए कहा।

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment