REET Paper Leak Case: CM गहलोत ने लगाया आरोप- बीजेपी ने युवाओं को भड़काया, कहा-SOG करेगी जांच

Last Updated 09 Feb 2022 10:47:57 AM IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को रीट पेपर लीक मामले में भाजपा पर जांच नतीजों का इंतजार किए बिना युवाओं को भड़काने और हिंसात्मक माहौल बनाने का आरोप लगाया।


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार एसओजी से पूरी जांच करवाकर सभी दोषियों को सजा दिलवाएगी चाहे वो कितना भी प्रभावशाली क्यों ना हो।

गहलोत ने कहा, ‘‘युवाओं के हित में सरकार ने एसओजी को पूरी स्वतंत्रता देकर निष्पक्ष जांच करवा रही है जो अभी जारी है। लेकिन विपक्ष ने जांच के नतीजों का इंतजार किए बगैर युवाओं को भड़काकर हिंसात्मक माहौल बनाया।’’

उन्होंने ट्वीट के जरिये कहा, ‘‘विपक्षी दल के लोग सिर्फ इसलिए सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं कि ये भर्तियां लंबे समय तक अटक जाएं और वह सरकार को बदनाम कर सकें कि युवाओं को नौकरियां नहीं दी जा रही हैं।’’

उन्होंने कहा कि सरकार के लिए सबसे आसान काम परीक्षा को रद्द कर इसे दोबारा आयोजित करवाना है। लेकिन सरकार ने युवाओं के हित में जांच कराने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि लाखों अभ्यर्थियों की संतुष्टि के लिए रीट लेवल-दो की परीक्षा रद्द कर 30,000 पद बढ़ाते हुए दोबारा आयोजित करवाने की घोषणा की है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि पाल के मनोहर राजपुरोहित लापता मामले, जोधपुर के लवली कंडारा मुठभेड़ मामले समेत अलवर के बालिका प्रकरण मामले में सीबीआई जांच अभी तक प्रारम्भ नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि इस पर भाजपा को जवाब देना चाहिए कि सीबीआई जांच का नतीजा कब आएगा? उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री से मिलकर शीघ्र ही अलवर बालिका प्रकरण सहित उपरोक्त अन्य जांचों का निस्तारण करवाना चाहिए।

 

राजस्थान में बीजेपी ने कर्मचारी की खुदकुशी को रीट पर्चा लीक मामले से जोड़ा
उधर, राजस्थान के टोंक जिले के नगरफोर्ट थाना क्षेत्र में कर्ज से परेशान एक सरकारी कर्मचारी ने सोमवार रात कथित रूप से आत्महत्या कर ली। भाजपा ने कर्मचारी की आत्महत्या को राजस्थान अध्यापक भर्ती पात्रता परीक्षा (रीट) से जोड़ा है। पुलिस ने बताया कि रानीपुरा निवासी लोकेश मीणा (27) ने रस्सी के फंदे से लटककर जान दे दीष। उसने रस्सी को छत के हुक से फंसाया था।

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment