राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश, सर्दी का प्रकोप बढा

Last Updated 06 Jan 2022 03:44:05 PM IST

राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान हुई बारिश के बाद राज्य के कई हिस्सों में सर्दी बढ़ गई है।


राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश, सर्दी का प्रकोप बढा (प्रतिकात्मक फोटो)

मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 24 घंटों में श्रीगंगानगर में 26.2 मिलीमीटर, बीकानेर में 20.4, हनुमानगढ़ के सांगरिया में 18.5, पिलानी में 13.6, अलवर में 12.5, नागौर में 12, जोधपुर में 11.6, अंता में 11, सीकर में 10, जयपुर में 8, जबकि बूंदी और सिरोही में 7-7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

प्रांतीय राजधानी जयपुर में सुबह से बादल छाये हुए हैं और धुंध तथा कोहरे के कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि राज्य के अधिकतर हिस्सों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया।

वहीं राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 14 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

विभाग ने आगामी 24 घंटों में झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिलजी कड़कने, ओला गिरने और बारिश होने का अनुमान जताया है।

वहीं विभाग ने धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, अजमेर, टोंक, भीलवाडा, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, राजसमंद, जोधपुर, पाली, जैसलमेर जिलों में मेघगर्जन/आकाशीय बिजली का येलो अलर्ट जारी किया है।

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment