राजस्थान : कैबिनेट में फेरबदल से पहले सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

Last Updated 20 Nov 2021 10:36:18 PM IST

राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाले कैबिनेट के सभी मंत्रियों ने रविवार को होने वाले बड़े फेरबदल से पहले शनिवार शाम कांग्रेस आलाकमान को इस्तीफा सौंप दिया।


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया।

इस बीच पार्टी विधायकों को रविवार दोपहर 2 बजे जयपुर स्थित पीसीसी कार्यालय में मौजूद रहने को कहा गया है। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में शाम चार बजे होने की संभावना है।

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र उत्तर प्रदेश में एक कार्यक्रम में शामिल होकर शनिवार शाम जयपुर लौट गए।

जयपुर में मौजूद राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन मंत्री पद के संभावित उम्मीदवारों के नामों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ विमर्श करेंगे।

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment