राजस्थान के बाड़मेर में बस-ट्रॉली की टक्कर में 12 की मौत

Last Updated 10 Nov 2021 04:11:07 PM IST

राजस्थान के बाड़मेर जिले में जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को एक बस के ट्रॉली से टकरा जाने के बाद एक बस में आग लगने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।


राजस्थान के बाड़मेर में बस-ट्रॉली की टक्कर में 12 की मौत

पुलिस के अनुसार, घायलों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया है, जहां 13 पीड़ितों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जोधपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

पचपदरा, बालोतरा और बाड़मेर रिफाइनरी से दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए लगाया गया था।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रॉली गलत साइड से आ रही थी और बस से टकरा गई, जिससे हादसा हुआ।

पुलिस ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है, क्योंकि कुछ पीड़ितों की हालत बहुत नाजुक बताई जा रही है।

 

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment