राजस्थान में टला सियासी संकट, पायलट खेमे के नेता ने की सीएम गहलोत से मुलाकात, कहा- कोई नाराजगी नहीं

Last Updated 11 Aug 2020 01:12:27 PM IST

राजस्थान में कांग्रेस आलाकमान की पहल पर सुलह करने वाले सचिन पायलट के कांग्रेस से वापस जुड़ने पर अब यहां का सियासी संकट खत्म हो गया है।


पायलट के साथ गये 18 विधायकों में से तीन निर्दलीय विधायकों ने भी आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर उनके प्रति विश्वास व्यक्त किया है।

पायलट के साथ रहे भंवर लाल शर्मा ने भी गहलोत के नेतृत्व विश्वास किया है तथा सियासी संकट खत्म होने का दावा किया है। पायलट भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस नेता प्रियंका एवं राहुल गांधी से मुलाकात के बाद यह कह चुके है कि बगावत जैसी कोई बात नहीं थी कुछ मुद्दे आलाकमान के सामने रखे जाने थे जो अब बातचीत के बाद सुलझ गये हैं।

गहलोत ने भी बागी विधायकों के लौटने पर प्रसन्नता व्यक्त करने के साथ उन्हें गले लगाने का भरोसा दिलाया है। गहलोत आज जैसलमेर जा रहे हैं जहां पहले से ठहरे मंत्रियों एवं विधायकों से बातचीत करेंगे। 14 अगस्त से शुरु हो रहे विधानसभा सत्र में भी अब गहलोत को बहुमत साबित करने की कोई चुनौती नहीं है तथा वह अपना कार्यकाल आराम से पूरा कर सकेंगे।
 

वार्ता
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment