भाजपा की शिकायत सिर्फ यह है कि टेप रिकॉर्ड क्यों हुए : कांग्रेस

Last Updated 18 Jul 2020 06:09:56 PM IST

भाजपा द्वारा राजस्थान में नेताओं के कथित फोन टेपिंग मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग के फौरन बाद कांग्रेस ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने (भाजपा) स्वीकार कर लिया है कि राजनीतिक संकट के पीछे वे हैं और उनकी तकलीफ और शिकायत सिर्फ इस बात से है कि टेप क्यों रिकॉर्ड किए गए।


कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा (फाइल फोटो)

एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, "हम सबने पिछले एक सप्ताह में राजस्थान में भाजपा द्वारा लोकतंत्र की दिनदहाड़े हत्या करने के प्रयास को देखा है।"

उन्होंने आरोप लगाया कि सभी ने अब राजस्थान में राजनीतिक संकट के मद्देनजर भाजपा के 'प्रत्यक्ष संबंधों को उजागर' करने वाली सामने आई परतों को देखा है और लोकतंत्र की हत्या में अपनी भूमिका को स्वीकार करने की कोशिश को देखा है। खेड़ा ने कहा, "उनकी एकमात्र शिकायत यह है कि टेप क्यों रिकॉर्ड किए गए? क्या यह वैध था?"

भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे इस बात को लेकर चिंतित नहीं हैं कि वे रंगे हाथों पकड़े गए, लेकिन वे चिंतित हैं कि उन्हें रिकॉर्ड किया जा रहा था और अब वे इसकी वैधता पर सवाल उठा रहे हैं।

भाजपा नेता संबित पात्रा द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान में विधायकों की खरीद-फरोख्त की बात को नकारने के बाद खेड़ा की यह टिप्पणी सामने आई है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment