राजस्थान में कोरोना के कारण 78 वर्षीय बुजुर्ग के दूसरी मंजिल से छलांग लगाने से मौत

Last Updated 08 Jul 2020 03:04:20 PM IST

राजस्थान के स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) में भर्ती एक कोविड-19 के मरीज ने बुधवार को दूसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। अधिकारियों ने यह घटना सुबह लगभग 10.30 बजे होने की पुष्टि की।


कोरोना मरीज के दूसरी मंजिल से छलांग लगाने से मौत (प्रतीकात्मक फोटो)

जयपुर के रहने वाले 78 वर्षीय मरीज को कोविड मामलों के लिए समर्पित आरयूएचएस के आईसीयू में मंगलवार को भर्ती किया गया था। वह उस जाल को तोड़कर निकल गया, जिससे सेमी-आईसीयू को घेरा गया था और छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि बुजुर्ग मरीज का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ था और सांस संबंधी समस्या भी थी।

जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस टीम ने भी मौका मुआयना किया और घटना की तहकीकात शुरू की।

एसीपी पूनम चंद विश्नोई ने कहा कि मरीज सेमी आईसीयू की दूसरी मंजिल से कूदा। उन्होंने कहा, "हमने इस घटना के बारे में मरीज के परिवार के सदस्यों से बात की है और वे यहां आ रहे हैं।"

इस बीच, बुजुर्ग मरीज का पोता तपिश ने कहा कि उसके दादा अब नहीं रहे। परिवार उनके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा है।

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment