Unlock 1.0: राजस्थान में 200 रूट पर रोडवेज की बसों का संचालन शुरू

Last Updated 03 Jun 2020 04:19:40 PM IST

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने 200 से ज्यादा मार्गों पर अपनी बसें बुधवार को फिर शुरू कर दी। इनमें तीन अंतरराज्यीय रूट भी शामिल हैं।


रोडवेज के एक अधिकारी ने बताया कि शुरू में 100 मार्ग चिन्हित किए गए थे लेकिन आज से 200 से अधिक मार्ग खोल दिए गए। इसमें जयपुर से गुरूग्राम, जयपुर से हिसार तथा झुंझुनू से हिसार के बीच अंतर राज्यीय सड़क मार्ग भी शामिल है।

उन्होंने बताया कि यह कदम राज्य सरकार के लॉकडाउन 5.0 दिशा निर्देशों के तहत उठाया गया है।

निगम के चेयरमैन नवीन जैन ने कहा कि मध्य प्रदेश, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश को अंतर राज्यीय बस सेवाएं अगले हफ्ते से शुरू हो जाएंगी।

उन्होंने कहा कि जयपुर से गुरुग्राम मार्ग पर सामान्य बसों के साथ साथ तीन लग्जरी बसें भी चलेंगी। इनके लिए टिकट आनलाइन व आफलाइन खरीदी जा सकती है। उन्होंने कहा कि जयपुर से सभी जिला मुख्यालयों को बसें शुरू कर दी गयी हैं जो सुबह पांच बजे से रात नौ बजे तक उपलब्ध होंगी।

यात्रियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा और उनको साथ में सेनीटाइजर रखने की भी सलाह दी जा रही है।
 

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment