राहुल गांधी कर रहे हैं बचकानी बातें: सुमेधानंद

Last Updated 27 May 2020 12:12:39 PM IST

राजस्थान के सीकर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के देश में लॉकडाउन विफल होने के बयान पर पलटवार किया है


स्वामी सुमेधानंद सरस्वती (फाइल फोटो)

राजस्थान के सीकर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के देश में लॉकडाउन विफल होने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि जब केन्द्र सरकार ने लॉकडाउन में छूट राज्यों को सौंप रखी है, ऐसे में इस तरह बयानबाजी करना सरासर गलत है।

स्वामी सुमेधानंद ने आज सीकर में कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एवं कई लोगों ने कहा था कि लॉकडाउन में छूट दी जानी चाहिए और यह जिम्मा राज्यों को सौंप देना चाहिए। इसके बाद केन्द्र सरकार ने लॉकडाउन में छूट देने का जिम्मा राज्यों को सौंप दिया।

इसके बाद राजस्थान में जो हालात बने हैं, वह सबके सामने हैं। होटल एवं मंदिर को छोड़कर सब कुछ खुला हैं, शराब एवं तंबाकू की बिक्री तक खोल दिये है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि केन्द्र सरकार लॉकडाउन में छूट दे रही है जबकि उनके मुख्यमंत्री लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ  गांधी कह रहे है कि महाराष्ट्र में उनकी पार्टी सरकार में शामिल तो हैं लेकिन वह फैसले लेने में शामिल नहीं हैं। इसका मतलब कांग्रेस के जो मंत्री बने हैं वे केवल मजे लेने के लिए बने हैं, वे वहां के दुख दर्द में शामिल नहीं हैं। यह कैसी विचित्र राजनीति है। उन्होंने कहा कि पार्टी में केन्द्र एवं राज्य का विचार तो एक होना चाहिए। ऐसी बचकानी बातें करके मजाक का पात्र नहीं बनना चाहिए।
 

वार्ता
सीकर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment