राजस्थान में कार-डंपर की भिडंत, 5 लोगों की मौत

Last Updated 18 Mar 2020 11:27:53 AM IST

राजस्थान में अजमेर जिले के रूपनगढ थाना क्षेत्र में बुधवार को अल सुबह एक कार और डंपर की भिडंत में कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई।


थानाधिकारी बालूराम चौधरी ने बताया कि जयपुर-नागौर मेघा राजमार्ग पर जुणदा गांव के पास कार और डंपर की भिडंत में कार में सवार सुरेन्द्र सिंह उर्फ सुरेश, मनोज कलवाणियां, संदीप पूनिया, संजय शर्मा और अमित की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कार में सवार पांचों लोग जयपुर से नागौर जा रहे थे।    

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये रूपनगढ के सरकारी अस्पताल में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद परबतसर निवासी सुरेन्द्र सिंह (30) का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। चार अन्य मृतकों के परिजनों के यहां पहुंचने पर अन्य शवों का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।      

उन्होंने बताया कि इस संबंध में डंपर चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 और 304 ‘ए‘ के तहत मामला दर्ज किया गया है। चालक की तलाश की जा रही है। डंपर को जब्त कर लिया गया है। 

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment