गहलोत का केंद्र सरकार पर वार, बोले- अदूरदर्शी निर्णयों से राजस्व प्राप्तियों में आई कमी

Last Updated 06 Nov 2019 01:36:50 PM IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि देश की कमजोर होती अर्थव्यवस्था एवं वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सहित केन्द्र सरकार के अन्य अदूरदर्शी निर्णयों के कारण राजस्व प्राप्तियों में कमी आई है और जिसका प्रभाव राजस्थान पर भी पड़ा है।


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

गहलोत ने मंगलवार रात मुख्यमंत्री कार्यालय में वित्त विभाग की समीक्षा बैठक के बाद ट्वीट कर यह बात कही। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 के लिए राजस्थान को केन्द्र से लगभग 5 हजार 600 करोड़ कम मिले थे तथा चालू वित्त वर्ष में करीब 7 हजार 348 करोड़ रूपये कम मिलने की सम्भावना है। इसे देखते हुए विकास कार्यों की प्राथमिकता नए सिरे से तय करना आवश्यक है।


   
चालू वित्त वर्ष में राज्य को न केवल केन्द्रीय करों से मिलने वाली हिस्सा राशि में लगभग 4 हजार 172 करोड़ रूपये बल्कि विभिन्न केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं के अनुदान में करीब 3 हजार 176 करोड़ रूपये की कटौती सम्भावित है।



उन्होंने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि केन्द्र से प्राप्त होने वाली करों की हिस्सा राशि, अनुदान में कमी को देखते हुए राज्य में विकास कार्यो की प्राथमिकताओं का पुनर्निर्धारण किया जाए तथा प्रदेश के अपने संसाधनों से राजस्व संग्रहण बढ़ाने पर भी बल दिया जाना चाहिए।
 

वार्ता
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment