राजस्थान: बढ़े वैट दर के विरोध में कल प्रदेशभर के सभी पेट्रोल पंप बंद रखने का ऐलान

Last Updated 22 Oct 2019 03:25:58 PM IST

राजस्थान में पेट्रोल पंप बुधवार सुबह छह बजे से अगले चौबीस घंटे के लिए बंद रहेंगे।


राजस्थान में कल पेट्रोल पंप बंद रहेंगे (फाइल फोटो)

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स ऐसोसिएशन ने राज्य में पेट्रोलियम उत्पादों पर बढे वैट के विरोध में इस बंद का घोषणा की है। 

ऐसोसिएशन के अध्यक्ष सुनीत बगई ने कहा, ‘‘राज्य के सभी पेट्रोल पंप बुधवार सुबह छह बजे से गुरुवार सुबह छह बजे तक बंद रहेंगे।’’  उन्होंने कहा कि सरकार ने वैट बढा दिया है.. ‘‘हमने पथ उपकर हटाने की मांग भी की है।

इस समय राज्य में पेट्रोल डीजल उत्तरी भारत के सभी अन्य राज्यों की तुलना में पांच रुपये से लेकर साढे आठ रुपये तक महंगा है। इससे पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों से लगती सीमा पर हमारे पेट्रोल पंप बंद होने की कगार पर हैं।      

उल्लेखनीय है कि जुलाई माह में केंद्र सरकार ने आम बजट में विशेष उत्पाद शुल्क एक रुपये तथा पथ उपकर में एक रुपये बढोतरी करने की घोषणा की। इसके बाद राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर पेट्रोल पर वैट को 26 से बढाकर 30 प्रतिशत व डीजल पर वैट को 18 से बढाकर 22 प्रतिशत कर दिया।
 

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment